लेखनी प्रतियोगिता -25-Jun-2022 - सच का सामना
सच का करो सामना डटकर
सामना सच का डटकर करेंगे हम,
तमन्नाएं पूरी अब करेंगे हम।
झूठ से हम टकराएंगे,
मुस्कान लबों पर लाएंगे,
सच को दिल में बसाएंगे,
ईश भक्ति में मन लगाएंगे हम।
सामना सच का...................
सच का पलड़ा होता भारी,
चाहे करो झूठ की सवारी,
झूठ तो होता विनाशकारी,
सच को न झूठलाएंगे हम।
सामना सच का...................
झूठ चाहे जगमगा ले जितना
सच को वो चाहे छुपाले कितना,
सच की ही जोत जलाएंगे,
सामने सबके सच को लाएंगे हम।
सामना सच का...................
सच कड़वा बहुत हो सकता,
झूठ का बोलबाला हो सकता,
दिल पर बोझ ये रख सकता,
झूठ का पर्दाफाश कराएंगे हम।
सामना सच का...................
झूठ का पौधा कभी न बोना,
सच का बीज कभी न खोना,
कांटा कोई चुभे तो न रोना,
सच की बगिया लहराएंगे हम।
सामना सच का...................
सच का अमृत पी लो सारे,
सांच को नहीं आंच प्यारे ,
झूठ का विष पीकर क्यों हारे,
सच का रसपान कराएंगे हम।
सामना सच का...................
दैनिक प्रतियोगिता हेतु
Swati chourasia
26-Jun-2022 08:51 AM
बहुत ही सुंदर रचना 👌
Reply
Abhinav ji
26-Jun-2022 08:48 AM
Nice
Reply
Renu
25-Jun-2022 10:39 PM
👍👍
Reply